[ad_1]
{“_id”:”6504c16cff79b84c1708880b”,”slug”:”salaries-of-employees-found-missing-stopped-rampur-news-c-282-1-rmp1001-5682-2023-09-16″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rampur News: निरीक्षण में गायब मिले 21 पालिका कर्मचारियों को वेतन रोका”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
![Rampur News: निरीक्षण में गायब मिले 21 पालिका कर्मचारियों को वेतन रोका Salaries of employees found missing stopped](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2021/12/02/rampur_1638431627.jpeg?w=414&dpr=1.0)
रामपुर। नगर पालिका परिषद में दो दिन पहले प्रभारी ईओ अवनीश कुमार ने निरीक्षण किया था। इस दौरान 21 पालिका कर्मचारियों गायब मिले थे। ईओ ने सभी कर्मियों का एक दिन का वेतन रोकने का आदेश दिया है। साथ ही सभी से स्पष्टीकरण तलब किया है।
नगर पालिका परिषद में प्रभारी अधिशासी अधिकारी अवनीश कुमार ने दो दिन पहले कार्यालय के सभी पटलों का निरीक्षण किया था। सइस दौरान ईओ को लिपिक और संविदाकर्मियों समेत 21 कर्मचारी गायब मिले थे। इसी को लेकर ईओ ने सभी कर्मियों का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए। साथी ने सभी कर्मियों से स्पष्टीकरण तलब किया है। ईओ अवनीश कुमार ने कहा कि आगे से यदि कोई कर्मचारी समय से नहीं पहुंचता है और बिना सूचना गायब मिलता है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link