[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, रामपुर
Updated Wed, 11 Oct 2023 01:37 AM IST
बिलासपुर। पालिका अध्यक्ष चित्रक मित्तल ने नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी के साथ नगर का भ्रमण कर नगर के निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को परखा और आवश्यक निर्देश दिए। दोपहर करीब 12:00 बजे पालिका अध्यक्ष नगर पालिका कार्यालय पहुंचे। उन्होंने नगर की सफाई व्यवस्था को लेकर सफाई प्रभारी राजीव कुमार को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने तहसील परिसर व तहसील के आसपास कार्य करने वाले सफाई कर्मियों वी भी क्लास लगाई और हिदायत दी कि सफाई व्यवस्था में किसी भी तरह की कोई भी लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने शीघ्रता के साथ सफाई व्यवस्था को मुकम्मल करने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने अधिशासी अधिकारी राजेंद्र प्रसाद के साथ नगर का भ्रमण किया। उन्होंने पंजाबी कॉलोनी, कैनाल रोड आदि स्थानों पर चल रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को परखा। उन्होंने निर्माण कार्य कर रहे कर्मियों से कहा कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता बेहतर होनी चाहिए। किसी भी निर्माण कार्य में खराब गुणवत्ता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने बेहतर क्वालिटी की सामग्री इस्तेमाल करने की भी हिदायत दी।
[ad_2]
Source link