[ad_1]
रामपुर। सैदनगर ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत सींगनखेड़ा की पिछले दो साल में तस्वीर बदल गई। महिला प्रधान रूपाली लोधी के प्रयास से पूरी गांव में पक्की सड़कें बनी हैं। शहर की तर्ज पर सफाईकर्मी प्रतिदिन सफाई करते हैं। गांव का अमृत सरोवर इतना खूबसूरत है कि आसपास के लोग भी यहां आते हैं। बच्चे प्राथमिक विद्यालय की स्मार्ट क्लास में पढ़ाई करते हैं। इन सभी कार्यों के चलते ही सोमवार को पंचायती राज विभाग ने जिले की जिन दो पंचायतों को लखनऊ में सम्मानित किया उनमें एक सींगनखेड़ा भी है। चमरौआ ब्लॉक के कोयला गांव की तरह सींगनखेड़ा ग्राम पंचायत में भी अनेक कार्य हुए हैं। 20 हजार से भी ज्यादा आबादी वाली सींगनखेड़ा ग्राम पंचायत में 12 मझरे हैं। बीते दो साल में यहां अमृत सरोवर का निर्माण कराया गया। यहां हर मझरे में परिषदीय स्कूल है। गांव में एक प्राथमिक और एक उच्च प्राथमिक विद्यालय है, जहां स्मार्ट कक्षाएं चलती हैं। साथ ही गांव के तीन आंगनबाड़ी केंद्र भी स्मार्ट हैं। ओडीएफ प्लस इस गांव में साफ-सफाई का पूरा इंतजाम है। सफाईकर्मी प्रतिदिन गांव में सफाई कर कूड़े को कूड़ा निस्तारण केंद्र पहुंचाया जाता है। गांव में वर्मी कंपोस्ट बनाने की व्यवस्था है। गांव का ओपन जिम, पार्क और ग्राम सचिवालय भी आकर्षण का केंद्र है। गांव में सभी सड़कें पक्की हैं।
दो साल के कार्यकाल के दौरान गांव में काफी कार्य कराए गए हैं। गांव के विकास के लिए हर संभव कोशिश हो रही है। गांव को दूसरी बार प्रदेश स्तर पर सम्मान मिला है। प्रदेश स्तर पर पुरस्कार मिलने के बाद अब लक्ष्य है कि ग्राम पंचायत को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान दिलवा सकें।
रूपाली लोधी, प्रधान, सींगनखेड़ा
गांव में पिछले दो साल में तेजी से विकास हुआ है। गांव की स्वच्छता के चर्चे दूर तक हैं। गांव पूरी तरह सीसी रोड से युक्त है। साथ ही बच्चों के खेलने की भी सुविधा प्रदान की गई है।
राजपाल, ग्रामीण
-गांव के मझरे के सभी घरों में शौचालयों का निर्माण करा दिया गया है। साथ ही सड़कें भी पक्की हो गई हैं। ग्राम पंचायत में बेहतर कामकाज हुआ है। सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है।
कुर्बान अली, ग्रामीण
-गांव के विकास के लिए सरकार की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। प्रधान के सहयोग से गांव में तेजी से विकास हुआ है। यही वजह है कि ग्राम पंचायत को प्रदेश स्तर पर सम्मानित किया गया है।
– मोहम्मद इल्या, ग्राम पंचायत सचिव
[ad_2]
Source link