[ad_1]
रामपुर। श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में पर्यूषण पर्व के छठे दिन उत्तम संयम धर्म के रूप में मनाया गया। इस दौरान सुबह अभिषेक और शांतिधारा का कार्यक्रम उत्साह के साथ मनाया गया। रविवार के सौधर्म इंद्र पुलकित जैन को बनाया गया। इस दौरान नितिन जैन, अग्रिम जैन, अविश जैन ने प्रतिमा विराजमान की। जबकि प्रथम अभिषेक दक्ष जैन, नरेंद्र कुमार जैन, वैभव जैन, अविश जैन ने किया। वहीं प्रथम शांति धारा राहुल जैन, अनंग जैन, द्वितीय शांति धारा सर्वज्ञ जैन, संवेग जैन और तृतीय शांति धारा अग्रिम जैन नितिन जैन ने की। इसके बाद लीना जैन, नितिन जैन, नीता जैन, नवीन जैन, डॉ. प्रदीप जैन, रुकमणि जैन, शशिमनी ने किया। इसके अलावा धूप दसवीं महोत्सव मनाया गया। जिसमें जैन समाज रामपुर के अध्यक्ष दिनेश जैन खंडेलवाल, अनीता जैन खंडेलवाल, विशाल जैन, आशीष जैन, पारुल जैन आदि ने धूप की आहुति दी।
इसके अलावा रात्रि को नरेंद्र कुमार जैन, कस्तूरजन जैन ने प्रभु का चित्र अनावरण किया और प्रमोद कुमार जैन, सर्वेश जैन खंडेलवाल ने दीप प्रज्ज्वलित किया। इस मौके पर उत्तम सत्य कुमारी अक्षय जैन ने विचार प्रस्तुत किए। डॉ. दीपाली जैन ने भजन प्रस्तुत किया। उसके बाद माही जैन ने मंगलाचरण से सब का मन मोह लिया।
ब्रह्मचारिणी साधना दीदी ने सभी को सत्य की राह पर चलने का प्रवचन दिया। इस दौरान उन्होंने भजनों से सबका मन मोह लिया। इसके बाद लक्ष्मी प्रसाद, तारा देवी जैन ट्रस्ट द्वारा बच्चों की प्रश्न मंच प्रतियोगिता कराई गई। इस अवसर पर अनुराग जैन, अंकित जैन समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link