[ad_1]
रामपुर। बारिश के बाद पांचवें दिन भी कई मोहल्लों में फाल्ट सही नहीं हो सके और बिजली सप्लाई नहीं आ सकी। इनमें खासतौर पर जेल रोड और घेर मियां खां में अभी भी पानी भरा हुआ है। जिस वजह से सप्लाई नहीं दी जा रही है। इससे लोगों की मुश्किलें बढ़ गयी है। लोग अपने रिश्तेदारों के घर पर काम चला रहे है।
तेज मूसलाधार बारिश का दंश अभी भी लोग झेल रहे हैं। बारिश आने की वजह से शहर में लगे जर्जर खंभों के तार टूट गए थे। अभी जेल रोड और घेर मियां खां मोहल्ले का जल भराव कम नहीं हो सका है। यहां पर बिजली के खंभों से तार अभी भी टूटे पड़े हुए हैं। खास बात यह है कि अभी तक यहां पर जल भराव की समस्या ही दूर नहीं हो सकी है। यहां पर प्रशासन की मदद से पानी निकासी का काम कराया जा रहा है, लेकिन अभी भी पूरी तरह से पानी निकासी नहीं हो सकी है। जिस वजह से बिजली विभाग भी तारों को सही करने के लिए आगे नहीं बढ़ रहा है। विभाग का कहना है कि बिजली सप्लाई तभी सुचारू की जा सकती है जब पानी सूख जाएगा। फिलहाल अभी तक बिजली सप्लाई सुचारू नहीं हो सकी है। –
[ad_2]
Source link