[ad_1]
रामपुर।
जौहर यूनिवर्सिटी में पालिका सफाई की मशीन बरामद होने के मामले में भी बुधवार को एमपी-एमएलए कोर्ट ने सपा के वरिष्ठ नेता आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खां को न्यायिक हिरासत में लिया है।
सपा के पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम के दोस्त सालिम और अनवार की निशानदेही पर पुलिस ने पिछले साल सितंबर जौहर यूनिवर्सिटी से रामपुर नगर पालिका की रोड क्लीनर मशीन बरामद की थी। यह मशीन यूनिवर्सिटी कैंपस में दबाई गई थी। इस मामले में भाजपा नेता बाकर अली खां की ओर से सपा के वरिष्ठ नेता आजम खां, उनके बेटे अब्दुल्ला आजम, अनवार व सालिम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। मामले में पुलिस विवेचना कर चुकी है और चार्जशीट भी कोर्ट में दाखिल कर चुकी है। इस मामले में आरोपी अनवार व सालिम को जमानत मिल चुकी है, जबकि सपा के वरिष्ठ नेता आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम ने अग्रिम जमानत के लिए एमपी-एमएलए कोर्ट में अर्जी लगाई थी, जिसे कोर्ट की ओर से खारिज किया जा चुका है। सपा नेता आजम खां और उनके बेटे को इस मामले में बुधवार को सजा सुनाई गई तब उनको इस केस में भी कस्टडी में ले लिया गया। अभियोजन अधिकारी अमरनाथ तिवारी ने बताया कि इस केस में भी उनको कस्टडी में ले लिया गया है और जेल भेज दिया गया है।
[ad_2]
Source link