[ad_1]
रामपुर। स्थानीय रोडवेज बस स्टैंड को पीपीपी मॉडल यानी पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। जिसमें बस मिलने के अलावा विभिन्न कंपनी की दुकान, शॉपिंग मॉल, सिनेमा घर आदि की व्यवस्था की जाएगी। शहर विधायक आकाश सक्सेना के प्रयास के बाद रोडवेज के अधिकारियों ने बस स्टैंड को पीपीपी मॉडल पर विकसित करने का प्रस्ताव शासन को भेजा है। इसकी मंजूरी मिलते ही काम शुरू कर दिया जाएगा।
रामपुर का रोडवेज बस स्टैंड शहर की आबादी से दूर बरेली रोड पर बना है। इसके पीछे भी परिवहन निगम की खाली जगह पड़ी हुई है। जहां पर पिछले एक साल से रोडवेज का वर्कशॉप स्थापित किए जाने की कवायद चल रही है। अब रोडवेज बस स्टैंड को पीपीपी मॉडल पर विकसित किए जाने की कार्य योजना तैयार हुई है।
बीते दिनों शहर विधायक आकाश सक्सेना ने रोडवेज बस स्टैंड का स्थलीय निरीक्षण करते हुए यहां की सुविधाओं का दायरा बढ़ाने के लिए बस स्टैंड को पीपीपी मॉडल पर विकसित किए जाने का प्रस्ताव परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के सामने रखा था। इस पर कागजी कार्रवाई करते हुए रोडवेज के अधिकारियों ने प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेज दिया है। रोडवेज के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक दीप चंद जैन ने बताया रोडवेज बस स्टैंड को पीपीपी मॉडल पर विकसित किए जाने के लिए प्रदेश मुख्यालय पर प्रस्ताव भेजा है। इसकी मंजूरी मिलने के बाद काम शुरू होगा।
इनसेट
पीपीपी मॉडल के तहत सरकार किसी निधि संस्था के अंतर्गत इसका निर्माण कराएगी। जो बसों से शुल्क वसूल कर निर्माण कार्य में खर्च होने वाली धनराशि की भरपाई करेगी। यहां पर बस सेवा मिलने के अलावा सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल, सहित अन्य दुकानों को भी खोला जाएगा।
[ad_2]
Source link