[ad_1]
रामपुर। शहर में स्थित राजकीय पॉलीटेक्निक में विभिन्न ट्रेडों में इस बार 90 सीटें खाली रह गई हैं। कॉलेज में इस सत्र में 324 सीटों में से 234 ट्रेडों में छात्र-छात्राओं ने दाखिला लिया है। कॉलेज प्रशासन के मुताबिक रिक्त सीटों को भरने के लिए अभ्यर्थियों को एक और मौका मिल सकता है।
शहर में बरेली गेट पर स्थित राजकीय पॉलीटेक्निक में इलेिक्ट्रकल, इलेिक्ट्रकल विद आईसी, इलेक्ट्रानिक्स, आईसी और कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग की ट्रेडें हैं। इनमें कुल 324 सीटें हैं। दो साल पहले तक इन ट्रेडों में एडमिशन के लिए छात्र-छात्राओं में मारामारी रहती थी। लेकिन इसके बाद से छात्र-छात्राओं का पॉलीटेक्निक में एडमिशन लेने का रुझान कम हुआ है। यही वजह है कि अब पॉलीटेक्निक में सीटें खाली रहने लगी है। इस बार काउंसलिंग के दो चरण बढ़ाए जाने के बाद भी पॉलीटेक्निक में 90 सीटें खाली रह गई हैं। 324 सीटों के सापेक्ष 234 सीटाें पर योग्य अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया गया है। प्रधानाचार्य धर्मवीर सिंह ने बताया कि पांच चरण की काउंसलिंग मेंं 234 सीटें भरी जा चुकी हैं। अब खाली रह गई सीटों को भरने के लिए कोई दिशा-निर्देश आते हैं तो उनका पालन कराया जाएगा। बताया कि पॉलीटेक्निक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा जनवरी में प्रस्तावित है।
[ad_2]
Source link