[ad_1]
{“_id”:”65230c4ed5792c1b25023084″,”slug”:”the-girl-reached-her-lovers-house-panchayat-got-married-rampur-news-c-282-1-smbd1029-7574-2023-10-09″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rampur News: प्रेमी के घर पहुंची युवती, पंचायत ने कराई शादी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
![Rampur News: प्रेमी के घर पहुंची युवती, पंचायत ने कराई शादी The girl reached her lover's house, Panchayat got married](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2021/12/02/rampur_1638431627.jpeg?w=414&dpr=1.0)
रामपुर। मसवासी क्षेत्र के एक गांव की युवती शादी करने की जिद करते हुए प्रेमी के घर पहुंच गई। मामला अलग-अलग बिरादरी का होने के कारण लड़के वाले तैयार नहीं थे। युवती पक्ष की सूचना पर भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज के पदाधिकारी आ गए, जिसके चलते कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए लड़के वाले तैयार हो गए और प्रेमी युगल की शादी करा दी गई।
क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव के युवक एवं युवती के बीच प्रेम प्रसंग के चलते संबंध बन गए। युवती ने प्रेमी पर शादी करने का दबाव बनाया तो वह टाल मटोल करने लगा। इसके चलते रविवार को युवती अपने घर से बिना बताए निकली और प्रेमी के घर पहुंच गई। युवती ने प्रेमी के परिजन को पूरा मामला बताया और शादी की बात कही। युवक ने उसे पहचानने से ही इन्कार कर दिया। हालांकि, बाद में जब युवती की ओर से भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज के नेता आ गए तो दोनों पक्ष राजी हो गए। बाद में दोनों की शादी करा दी गई। साथ ही पंचायतनामा भी लिखवाया गया।
[ad_2]
Source link