[ad_1]
रामपुर। शनिवार को पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने मिलक कोतवाली का निरीक्षण किया। कोतवाली में पहुंचने के बाद उन्होंने महिला थाना परामर्श केंद्र, काउंसिलिंग और कोतवाली परिसर में बने आवासों का निरीक्षण किया। इसके बाद कोतवाली में निरीक्षण के दौरान अपराध रजिस्टर, त्योहार रजिस्टर, विवेचना रजिस्टर, ड्यूटी रजिस्टर, फ्लाईसीट आदि में अंकित की जाने वाली प्रविष्टयों को चेक किया गया। एसपी ने कोतवाली परिसर में बने बैरक, मालखाना, कंप्यूटर रूम, आगंतुक कक्ष आदि की साफ-सफाई और महिला हेल्प डेस्क का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कोतवाल भानु सिंह को संबंधित कमियों को दुरुस्त करने के आदेश दिए। निरीक्षण के बाद कोतवाली परिसर में थाना समाधान दिवस में जन समस्याओं को सुना। इस दौरान कुल आठ शिकायतें आईं, जिनमें तीन का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। अन्य शिकायतों के निस्तारण के लिए टीम मौके पर भेजी गई। इस मौके पर उन्होंने कहा कि फरियादियों की समस्याओं का गंभीरता से निस्तारण करें। सभी लोग पुलिस के साथ मित्रता का व्यवहार रखें। इस दौरान एसडीएम मोनिका सिंह, सीओ के एन आनंद, कोतवाल भानु सिंह आदि मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link