[ad_1]
रामपुर। आयकर विभाग के छापे के बीच सपा नेता आजम खां की तबीयत बुधवार की रात फिर से बिगड़ गई थी। इसके बाद आधी रात को उनके फेमली डॉक्टर को बुलाना पड़ा था। डॉक्टर उनका चेकअप करने के बाद उनको दवा दी। इसके पहले बुधवार की दोपहर भी आजम खां ने तबीयत खराब होने की बात कही थी। सपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं जौहर ट्रस्ट के संस्थापक आजम खां के आवास, जौहर यूनिवर्सिटी, हमसफर रिसोर्ट और उनके बेटे अदीब के शो रूम के साथ उनके करीबियों पर बुधवार की सुबह से आयकर विभाग ने छापा डाला है। आयकर के अधिकारी उनसे कुछ जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं। विभाग के सूत्रों के मुताबिक आजम का ब्लड प्रेशर बढ़ा हुआ है, इस वजह से उनको कुछ परेशानी हो रही है। उनकी तबीयत को देखते हुए विभाग के अधिकारी भी उनसे अधिक पूछताछ नहीं कर रही है। वहीं उनकी पत्नी पूर्व विधायक डॉ. तजीन फात्मा भी बीमार चल रही हैं।
[ad_2]
Source link