[ad_1]
सैदनगर (रामपुर)।
जिले के आकांक्षी ब्लॉक सैदनगर में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो की अध्यक्षता में बाल अधिकारों से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें जोखिम ग्रस्त परिवारों की मैपिंग के आधार पर बच्चों के अधिकारों से जुड़ी 400 से अधिक व्यक्तिगत शिकायतें प्राप्त हुईं।
आयोग के अध्यक्ष ने अधिकारियों को शिकायतों के निस्तारण के निर्देश दिए। शिविर में बाल अधिकारों की सुरक्षा बच्चों की कानूनी सहायता, बाल मजदूरी, बाल विवाह, बाल शोषण, शिक्षा व शासन द्वारा बच्चों को मिलने वाली सुविधाएं तथा उनके मौलिक अधिकारों के संबंधित शिकायतों पर निस्तारण के लिए आदेश दिया।
खंडपीठ के द्वारा ब्लॉक सैदनगर में बच्चों से संबंधित 400 शिकायतों को सुना गया साथ ही उनके निस्तारण हेतु कार्यवाही भी की गई। शिविर में विकासखंड सैदनगर, स्वास्थ्य विभाग शिक्षा, विभाग दिव्यांग कल्याण विभाग, श्रम विभाग, पुलिस विभाग, पूर्ति विभाग, समाज कल्याण विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे। शिविर में जिला प्रोबेशन अधिकारी लव कुश भार्गव, वन स्टॉप सेंटर, जिला बाल संरक्षण इकाई, मंहिला शक्ति केंद्र, बाल कल्याण समिति, सदस्य किशोर न्याय बोर्ड, चाइल्डलाइन द्वारा शिविर को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया गया।
[ad_2]
Source link