[ad_1]
रामपुर। स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन ने संयुक्त रूप से नगर के लाइफ केयर क्लीनिक व नर्सिंग होम में चिकित्सकों के न आने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मंगलवार की शाम छापा मारा। इस दौरान अस्पताल में कोई भी चिकित्सक मौजूद नहीं मिला। टीम ने अस्पताल में भर्ती मरीजों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेफर कर दिया और अस्पताल को सील कर दिया।जिले के नोडल व डिप्टी सीएमओ डॉ. आरके वर्मा के अनुसार नगर के लोगों की शिकायती थी कि तहसील के निकट लाइफ केयर अस्पताल में डॉक्टर नियमित तौर पर नहीं आते हैं। उनका आरोप था कि मरीजों की देखभाल अप्रशिक्षित लोगों द्वारा की जा रही है। मंगलवार की शाम करीब पांच बजे डिप्टी सीएमओ डॉक्टर आर के वर्मा ने उप जिला अधिकारी हिमांशु उपाध्याय, सीएचसी के अधीक्षक डॉ. अजीज हसन अंसारी व स्थानीय पुलिस की मदद से अस्पताल में छापामार कार्रवाई की।
छापामार कार्रवाई के दौरान टीम को अस्पताल में कोई भी चिकित्सक मौजूद नहीं मिला। अस्पताल में चार मरीज भर्ती पाए गए। अस्पताल के कर्मियों ने बताया कि चिकित्सा कभी-कभी आते हैं। इसके बाद अस्पताल को सील करने की कार्रवाई की गई। डिप्टी सीएमओ ने बताया कि अस्पताल संचालक को पहले भी नोटिस जारी हो चुका है, मगर उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। अब पुन: नोटिस देकर चिकित्सकों की मौजूदगी न होने का कारण तलब किया जाएगा। इसके बाद भी अगर जवाब संतोषजनक नहीं मिलेगा तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link