[ad_1]
रामपुर। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बरेली जिले के सीमांत ग्राम मंसूरपुर में किसान मोहम्मद अहमद की पुत्री निशा की बुखार से हुई मृत्यु के बाद सोमवार को डेरा डाल दिया। टीम ने बुखार पीड़ित 17 लोगों की जांच की तथा अन्य लोगों को दवाइयां दी। गांव में कीटनाशक का छिड़काव भी कराया गया। तहसील क्षेत्र के गांव मंसूरपुर निवासी मोहम्मद अहमद की पुत्री निशा (15) की रविवार तड़के चार बजे बुखार से मौत हो गई थी।
सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर अजीज हसन अंसारी के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की एक टीम मंसूरपुर गांव पहुंची। टीम ने मोहम्मद अहमद के परिवार व आसपास के लोगों समेत 17 लोगों के रक्त की जांच की। इसके बाद गांव में कैंप लगाकर तमाम लोगों को दवाइयां दी गई। टीम ने घर-घर जाकर बुखार पीड़ितों का सर्वे भी किया। चिकित्सा अधीक्षक के अनुसार किशोरी की मौत डेंगू से नहीं, बल्कि हेपेटाइटिस की वजह से होने की बात सामने आई है। सोमवार को पूरे दिन गांव की सफाई भी होती रही तथा गलियों व नालियों में कीटनाशक छिड़का गया है।
[ad_2]
Source link