[ad_1]
टांडा (रामपुर)।
बेटे को पुलिस गिरफ्त में देखने वाले बुजुर्ग की मुरादाबाद में इलाज के दौरान मौत हो गई। मामले में बुजुर्ग के बेटे की ओर से दूसरे पक्ष के दंपती समेत तीन लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कराया गया है।
नगर निवासी तस्लीम (55) का रिश्तेदार से विवाद चल रहा है, जिसे लेकर उसके रिश्तेदार ने उसके बेटे नदीम के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी थी। आरोप है कि पुलिस नदीम को कोतवाली ले गई, इसके बाद तस्लीम भी थाने चला गया था, जहां उसे हार्ट अटैक आ गया था। उसे पहले सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। उपचार के दौरान सोमवार रात तस्लीम की मौत हो गई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया।
पुलिस ने मृतक तस्लीम के बेटे नदीम की ओर से मनिहारन निवासी अब्दुल सलाम और उसकी पत्नी खैरुल निशा व मोहल्ला बरगद निवासी मोहम्मद फारुख के खिलाफ धमकाने, मारपीट करने और गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कराया है। नदीम ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा कि उसके पिता का अब्दुल सलाम से उनका मकान खाली न करने की लेकर विवाद था, जिसको लेकर अब्दुल सलाम ने उसके नाम पर झूठे आरोप लगा कर पुलिस से शिकायत कर दी।
उसका कहना था कि उसने और उसके पिता तस्लीम ने अब्दुल सलाम से झूठी शिकायत करने के संबंध में पूछा। जिस पर गाली-गलौज की और धक्का मुक्की की। जिससे उसके पिता रोड पर गिर गए और उनकी हालत बिगड़ गई। पिता को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचा जहां से रेफर करने पर उन्हें मुरादाबाद के निजी अस्पताल ले गया। वहीं पर इलाज के दौरान उसके पिता की मौत हो गई। पुलिस तीनों आरोपियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। दूसरी ओर इस मामले में पुलिस ने घटना को देखते हुए मोहल्ले में पुलिस बल तैनात कर दिया है।
[ad_2]
Source link