[ad_1]
रामपुर। जिले भर के बेसिक स्कूलों में शुक्रवार को निपुण मूल्यांकन परीक्षा कराई जाएगी। जिसमें कक्षा एक से तीन के बच्चे शामिल होंगे। परीक्षा ओएमआर शीट पर होगी। जिसमें बच्चे गणित व भाषा से संबंधित सवालों के जवाब देंगे। परीक्षा का समय एक घंटा 30 मिनट रखा गया है। वहीं कक्षा छह से आठ तक के बच्चों का गणित व विज्ञान की परीक्षा शनिवार को कराई जाएगी।कक्षा एक से तीन के बच्चों के लिए प्रति पांच बच्चों पर एक प्रश्नपत्र उपलब्ध कराया जाएगा, जबकि कक्षा चार से आठ के प्रत्येक बच्चे के लिए अलग-अलग प्रश्न पत्र उपलब्ध होंगे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। परीक्षा को शुचिता पूर्ण ढंग से कराने के लिए समस्त ब्लॉकों के खंड शिक्षा अधिकारियाें को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। इसके अलावा जिला प्रशासन ने अलग-अलग अधिकारियों की ड्यूटी लगाकर न्याय पंचायत स्तर पर नियुक्त कर दिया है।
[ad_2]
Source link