[ad_1]
रामपुर।
सनातन धर्म इंटर कॉलेज में जनपदीय बॉक्सिंग अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 बालक वर्ग की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में बालक वर्ग अंडर-14 के 33-35 किग्रा में भार वर्ग में सनातन धर्म इंटर कॉलेज और जैन इंटर कॉलेज के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें जैन इंटर कॉलेज के केशव रावत ने विजय प्राप्त की। वहीं अंडर-17 के 57-60 किग्रा भार वर्ग में आलीशान व फैज मुजम्मिल के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें सनातन धर्म इंटर कॉलेज का छात्र आलीशान विजनी रहा। अंडर-17 के ही 48-50 किग्रा भार में बिलाल, अंडर-40 किग्रा भार वर्ग में मुस्तफा तथा 66-70 भार वर्ग में उमर फारूक विजयी रहे। अंडर-19 में 48-51 किग्रा में मो. अजीम प्रथम रहे। 51- 54 किग्रा में नदीम और 57-60 किग्रा वर्ग में अमित प्रथम रहे। इसके अलावा 69-75 किग्रा में मतीन और 60-64 किग्रा में रोहित ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इससे पूर्व कार्यवाहक प्रधानाचार्य राजबाला शर्मा ने सभी छात्रों से परिचय करते हुए उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिता में हरपाल, तुषार शर्मा, राजबाला शर्मा, प्रभु दयाल, दिनेश कुमार, अनिल कुमार सागर, अखिलेश उपाध्याय, रामभरोसे लाल का सहयोग रहा।
[ad_2]
Source link