[ad_1]
रामपुर। भाकियू टिकैत ने राजस्व वसूली और नीलामी का विरोध किया। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर वसूली बंद नहीं की तो किसान वसूली में लगे कर्मचारियों को बंधक बनाएंगे।
प्रदेश कैंप कार्यालय पर लखनऊ पंचायत को लेकर प्रदेश महासचिव हसीब अहमद ने कार्यकर्ताओं के साथ मंथन किया। इस दौरान ज्यादा से ज्यादा किसानों के 18 सितंबर को लखनऊ ले जाने की अपील की। पंचायत में राजस्व वसूली और नीलामी की कार्रवाई का मुद्दा उठाया। प्रदेश महासचिव ने बताया कि बारिश और नदियों में आई बाढ़ से फसलों का नुकसान पहुंचा है। ऐसे में किसान फिलहाल फसली ऋण और बिजली बकाया की अदायगी नहीं कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि बैंक किसानों की जमीन नीलाम करने की कार्रवाई कर रही हैं। जिस पर उन्होंने वसूली स्थगित करने और नीलामी की कार्रवाई रोकने की मांग की। चेतावनी दी कि अगर रोक नहीं लगी तो वसूली कर्मियों को बंधक बनाया जाएगा। पंचायत में सीताराम, खलील अहमद, बिरजू, राजेश, सुनील यादव, अकरम, हसरत अली, नाजिम खां, फरीद खां, नावेद खां, मोहम्मद मुस्तकीम, कासिम खां भी मौजूद रहे।
लखनऊ की महापंचायत में उठाया जाएगा खौद थूनापुर रोड का मुद्दा
भोट।
भारतीय किसान यूनियन टिकैत की पंचायत में वक्ताओं ने 18 सितंबर को लखनऊ मे आयोजित होने जा रही महापंचायत को सफल बनाने की अपील की। मंगलवार को भाकियू की पंचायत क्षेत्र के बांसनगली गांव में आयोजित की गई। पंचायत में मौजूद किसानों को संबोधित करते हुए युवा तहसील अध्यक्ष शाकिर अली ने कहा कि 18 सितंबर को लखनऊ के इको गार्डन में आयोजित होने वाली महापंचायत को सफल बनाए। पंचायत में मुख्यातिथि रहेंगे राकेश टिकैत होंगे। पंचायत में भोट बिजलीघर से की जा रही कटौती व जर्जर हो चुके खौद-थूनापुर मार्ग की समस्या को भी रखा जाएगा। पिछले 15 साल से जर्जर हो चुके इस मार्ग पर कई हादसों हो चुके हैं। कई बार जिला प्रशासन को अवगत कराने के बावजूद भी रोड का निर्माण नहीं कराया जा रहा है।इस दौरान सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से अपील की गयी कि लखनऊ महापंचायत में जिला रामपुर से ज्यादा से ज्यादा किसान जाएं ।पंचायत में दिलदार सेठ,अनीस अहमद,किशोर लाल,अनीस अहमद,टीपू,नूरुद्दीन, सोमपाल,सरोज कुमार आदि मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link