[ad_1]
रामपुर। बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास का पहिया और तेजी के साथ घूमेगा। केमरी में पीलाखार डैम पर करीब साढ़े आठ करोड़ की लागत से मजबूत पुल बनाया जाएगा। ये बातें शनिवार को राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख ने नैनीताल हाईवे से भाखड़ा नहर के ऊपर होकर गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा को जाेड़ने के लिए बनने वाले पुल के शिलान्यास के मौके पर कहीं। शनिवार को राज्यमंत्री ने नैनीताल हाईवे से गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा को जोड़ने वाले करीब साढ़े चार करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले पुल का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि इस पुल के बनने से गुरुद्वारा जाने वाले लोगों व श्री गुरु नानक कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं व शिक्षकों को राहत मिलेगी।
उन्होंने कहा कि शीघ्र ही केमरी में पीलाखार डैम के पुल का भी निर्माण करीब साढ़े आठ करोड़ रुपये की लागत से कराएंगे। वर्तमान में पीलाखार डैम का पुल पुराना होने की वजह से कमजोर हो चुका है। उन्होंने पिपलिया महतो आदि स्थानों पर भी नए पुलों को बनवाने की घोषणा की। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष चित्रक मित्तल, ब्लॉक प्रमुख कुलवंत सिंह औलख, एसडीएम हिमांशु मित्तल, पूर्व डीसीबी उपचेयरमैन हरजिंदर सिंह, गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के प्रधान तीर्थ सिंह, डॉक्टर कुलविंदर सिंह बाजवा, भाजपा नगर अध्यक्ष चेतन पारुथी, महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष मधुबाला गुगलानी आदि रहे।
[ad_2]
Source link