[ad_1]
रामपुर। शाहबाद ब्लॉक क्षेत्र के गांव मधुपुरी में शाने आलम के 17 साल के बेटे इस्लाम की शुक्रवार रात बुखार से मौत हो गई। परिजनों के अनुसार इस्लाम को कुछ दिनों पहले बुखार आया था। निजी लैब की जांच में उसको डेंगू की पुष्टि हुई थी। परिजन गांव में एक निजी डॉक्टर से उसका इलाज करा रहे थे। शनिवार को तड़के ढाई बजे इस्लाम ने अपने घर में दम तोड़ दिया। गांव में पांच दिन में तीन की मौत हो चुकी है।
इस गांव में बुखार से तमाम लोग पीड़ित चल रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीमें गांव में पहुंचकर बीमार लोगों का उपचार कर रही हैं। गांव में बीती 12 सितंबर को अख्तर अली की बेटी सानिया (14) की बुखार से मौत हो चुकी है। वहीं 14 सितंबर को चरन सिंह की बेटी खुशबू (15) की जान भी बुखार के कारण चली गई थी। एक सप्ताह में गांव में बुखार से तीन की मौत होने से ग्रामीणों में दहशत है। इधर, स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को गांव में पहुंचकर बुखार पीड़ितों के खून के सैंपल लेकर जांच को भेजे। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग ने बुखार से मौत होने से इन्कार किया है।
बयान
मधुपुरी गांव में बुखार से किसी की मौत होने की जानकारी नहीं है। टीमें लगातार गांवों में भ्रमण कर बीमार लोगों का उपचार कर रही हैं। बुखार पीड़ितों की डेंगू व मलेरिया की जांच की जा रही है।
[ad_2]
Source link