[ad_1]
रामपुर। मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रदेश में महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए शारदीय नवरात्र के अवसर पर मिशन शक्ति फेज-4 अभियान की शुरुआत हो चुकी है। शनिवार को शहर के आंबेडकर पार्क से अफसरों के साथ जागरूकता रैली निकाली गई। डीएम रविंद्र कुमार मांदड़, एसपी राजेश द्विवेदी, सीडीओ एनके कलाल ने फीता काटकर जागरूकता रैली की शुरुआत की। रैली आंबेडकर पार्क से होते हुए स्टार चौराहा, शाहबाद गेट, माला सिनेमा रोड, नवाब गेट से गांधी समाधि होते हुए विकास भवन परिसर में संपन्न हुई। समापन पर विकास भवन में मिशन शक्ति के फेस-4 के मौके पर मुख्यमंत्री के संबोधन कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया। कार्यक्रम में सांसद घनश्याम सिंह लोधी, सीडीओ, सीएमओ डॉ. एसपी सिंह, डीपीओ जितेंद्र कुमार जायसवाल सहित सभी विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री ने मिशन शक्ति फेस-4 के तहत महिलाओं को सशक्त, स्वावलंबी और सुरक्षात्मक माहौल देने बारे में बताया। समस्त अधिकारी व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि मिशन शक्ति फेस-04 के लक्ष्य को पूर्ण करने में सभी अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। मिशन के इस फेज के अंतर्गत जो भी लक्ष्य दिए गए हैं उनको लेकर मुख्यमंत्री जी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भी अधिकारियों को विस्तृत दिशा निर्देश दिए गए हैं। वहीं डीएम के निर्देश के अनुसार पूरे जिले में तहसील, विकासखंड और ग्राम पंचायत स्तर पर भी जागरूकता अभियान को प्रभावी बनाने के लिए रैलियों का आयोजन किया गया। इन रैलियों में विशेष रूप से विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने आकर्षक स्लोगन के साथ लोगों को जागरूक किया।
[ad_2]
Source link