[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, रामपुर
Updated Sun, 22 Oct 2023 12:15 AM IST
रामपुर। बंगाली कल्चर एसोसिएशन के तत्वावधान में शनिवार को धूमधाम से दुर्गा आराधना की गई। इस दौरान भक्तों ने मां के जयकारे लगाये और आरती पाठ किया। माता को चुनरी ओढ़ाकर श्रृंगार व साज-सज्जा के साथ गुलाल उड़ाकर छंद और भजन गाये। बच्चे, बुजुर्गों ने भी मां दुर्गा पूजन-अर्चन श्रद्वा के साथ किया।
आदर्श धर्मशाला सिविल लाइंस में आयोजित कार्यक्रम में मां दुर्गा का आगमन गीत बंगाली महिलाओं ने नृत्य प्रस्तुत किया। इसके साथ ही सपना अधिकारी, शिप्रा दास, अंजलि दास, मीना राय, सुष्मिता, मिथुन दास, अंकिता मुखर्जी ने एक स्वर में मां दुर्गा का पूजन-अर्चन किया। एक बड़ी थाल में रोली-हल्दी मिलाकर मां के मस्तक पर तिलक किया। इसके साथ ही माता को चुनरी ओढ़ाकर भोग लगाया और फिर एक से बढ़कर एक गीतों ने समां बांध दिया। महिलाओं ने ने माता के छंद, पाठ किया। जिससे पूरा पांडाल भक्ति रस में सराबोर हो गया। इस अवसर पर डॉ. एसपी अधिकारी, श्यामा प्रसाद दास, डीजे राय समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link