[ad_1]
मिलक। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रौरा खुर्द में मामा के घर शादी समारोह में शामिल होने आई मेरठ के लिसाड़ी गेट निवासी सलमा का ट्राॅली बैग काटकर जेवर चोरी कर लिए। पीड़ित की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। पुलिस ने अभी तक मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। मेरठ के लिसाड़ी गेट निवासी सलमा शनिवार की दोपहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रौरा खुर्द निवासी अपने मामा नफीस के घर शादी में आई थीं। सलमा ने अपना ट्रॉली बैग एक कमरे में रख दिया। रात में अन्य रिश्तेदार और सगे संबंधियों के बीच मढ़े का कार्यक्रम चल रहा था। रात में करीब दस बजे सलमा ने देखा कि उसके ट्रॉली बैग को किसी ने ब्लेड से काट कर सोने का हार, कानों की झुमकी, चूड़ी और कपड़े चोरी कर लिए।
पीड़िता की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घर के अन्य कमरों की तलाशी ली तथा काफी खोजबीन की, लेकिन चोरी किया सामान बरामद नहीं हो पाया। कोतवाल भानु सिंह ने बताया कि सूचना पर पीड़िता के घर गए थे। कुछ लोगों से पूछताछ भी की थी। अभी तक पीड़िता ने तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने के बाद रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जाएगी।
[ad_2]
Source link