[ad_1]
रामपुर। नवरात्र के मौके पर श्रद्धालुओं को शुद्ध खाद्य पदार्थ मिले इसके लिए खाद्य सुरक्षा विभाग ने चेकिंग शुरू कर दी है। इसके तहत पहले दिन खुले में मीट बेचने वालों पर शिकंजा कसा गया है। टीम ने मीट शॉप की दुकानों में छापा मारते हुए सभी को चेतावनी जारी की है। इस दौरान एक चिकन रेस्टोरेंट को नोटिस भी जारी किया गया है।नवरात्र के दृष्टिगत जिलाधिकारी के आदेश पर कुट्टू व सिंघाड़े का आटा, सूखे मेवे और अन्य फलाहार की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से सचल दल गठित किया है। विभाग ने सबसे पहले शहर में मीट विक्रेताओं व रेस्टोरेंट द्वारा नियमों का उल्लघंन करते हुए खुलेआम मीट बेचे जाने के खिलाफ कार्रवाई की। नगर मजिस्ट्रेट सौरभ भट्ट, अभिहित अधिकारी सुनील कुमार शर्मा के नेतृत्व में टीम ने शाहबाद गेट से शौकत अली रोड व सिविल लाइंस रामपुर शहर में विशेष अभियान चलाया गया। शौकत अली रोड पर स्थित रामपुर शाही खाना रेस्टोरेंट का निरीक्षण किया गया और मौके पर अनियमितता के कारण संबंधित रेस्टोरेंट मालिक को नोटिस जारी किया है। निरीक्षण के दौरान समस्त मीट की दुकानों व रेस्टोरेंट को साफ-सफाई व मांसाहारी व्यजंन को खुले में नहीं बेचने के निर्देश दिए।
[ad_2]
Source link