[ad_1]
रामपुर। लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा अब अल्पसंख्यकों को जोड़ने के लिए उन्हें मोदी मित्र बनाएगी, जिसकी जिम्मेदारी भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा को सौंपी गई है।2024 में लोकसभा चुनाव होने है। इसकी तैयारी में जुटी भाजपा ने एक ओर जहां दलित समाज को अहमियत देनी शुरू कर दी है। वहीं दूसरी ओर पार्टी की नजर अल्पसंख्यकों पर भी टिकी है। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीक से मुलाकात के बाद मोर्चा के राष्ट्रीय सह मीडिया प्रभारी फैसल मुमताज ने बताया कि मुलाकात के दौरान मोर्चा की ओर से चलाए जा रहे सूफी संवाद, मीडिया मित्र, ‘शुक्रिया मोदी जी’ अभियान आदि पर चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि मोर्चा की ओर से जल्द ही अल्पसंख्यक स्नेह कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसकी शुरुआत राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे। कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय स्तर पर बैठक भी करेंगे। स्नेह संवाद का उद्देश्य लोकसभा चुनाव 2024 से पहले अल्पसंख्यक समुदाय को प्रभावित करने और उन्हें संवेदनशील बनाने व शांतिपूर्ण माहौल का निर्माण करना है।
हर विधानसभा क्षेत्र में होगा सूफी संवाद और मोदी मित्र सम्मेलन
रामपुर। फैसल मुमताज ने बताया कि अल्पसंख्यक समुदाय आउटरीच और मोर्चा का सुदृढ़ीकरण अभियान चलाया जाएगा। अभियान का समग्र दृष्टिकोण बूथ सशक्तीकरण, विशेष आर्टिरीज, मोदी मित्र महिला सम्मेलन, सूफी संवाद जनप्रतिनिधि सम्मेलन आयोजित करना होगा। अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ता लोगों तक इसका प्रचार-प्रसार करेंगे कि मोदी सरकार अपनी योजनाओं को लागू करने में कोई भेदभाव नहीं करती।
[ad_2]
Source link