[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, रामपुर
Updated Fri, 22 Sep 2023 11:33 PM IST
बिलासपुर। नगर में हाईवे स्थित एक पेट्रोल पंप पर नशे की हालत में एक युवक ने जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया। बृहस्पतिवार की रात करीब आठ बजे नगर में नैनीताल हाईवे स्थित एक पेट्रोल पंप पर बाइक सवार एक युवक बाइक में पेट्रोल डलवाने के लिए पहुंचा। पंप कर्मियों के अनुसार बाइक चालक नशे की हालत में था। आरोप है कि इस दौरान उसका पंप कर्मियों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर बाइक सवार युवक ने हंगामा करना शुरू कर दिया। मौके पर तमाम लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। पंप कर्मियों ने मामले की सूचना कोतवाली को दी। सूचना पाकर कोतवाली पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने समझाकर हंगामा करने वाले युवक को नसीहत देते गलती का अहसास करने पर उसके घर भेज दिया। बाद में पुलिस ने एकत्र भीड़ को भी पंप से हटा दिया।
[ad_2]
Source link