[ad_1]
सैफनी (रामपुर)।
क्षेत्र के एक गांव में दो आरोपियों ने घर में घुसकर युवती के साथ छेड़खानी की। शिकायत लेकर युवती जब थाने पहुंची तो एक सिपाही ने फैसला करने का दबाव बनाया। हालांकि, पुलिस ने आरोपों से इन्कार किया।
गांव निवासी युवती का आरोप है कि गांव के ही दो युवकों ने छेड़खानी की। विरोध करने पर मारपीट की। शिकायत लेकर जब युवती सैफनी थाने पहुंची, तो उस पर एक सिपाही ने समझौता करने का दवाब बनाना शुरू कर दिया। युवती ने इन्कार किया तो उसे घंटों थाने में बैठाए रखा। इस मामले की युवती ने आईजीआरएस पोर्टल पर भी शिकायत की। पुलिस ने मामले का निपटारा करते हुए एक आरोपी का शांतिभंग में कार्रवाई करते हुए चालान कर दिया। थाना प्रभारी अमरपाल सिंह ने बताया कि सिपाही पर लगाए गए आरोप निराधार है। छेड़खानी का कोई मामला नहीं हैं। एक युवक के खिलाफ शांतिभंग में कार्रवाई की गई है।
[ad_2]
Source link