[ad_1]
रामपुर। जिले में डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। बृहस्पतिवार को छह और लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है। इस प्रकार जिले में अब तक 52 लोगों को डेंगू हो चुका है। स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू पीड़ितों के परिजनों की जांच कर उनको उपचार दिया है। वहीं सीएमओ डॉ. एसपी सिंह ने एडवाइजरी जारी करते हुए डेंगू से बचाव के लिए अपील की है।
शहर में पुराना आवास विकास कॉलोनी में 26 साल का युवक और घेर चंदन खां में 28 साल की युवती डेंगू पीड़ित निकली है। इसके अलावागांव कांशीपुर आंगा में 35 साल का व्यक्ति, सींगनी गांव में 35 साल का व्यक्ति, ढक्का हाजीनगर में 37 साल का व्यक्ति, नगलिया आकिल में 17 साल का युवक डेंगू से पॉजीटिव मिला है। स्वास्थ्य टीमों ने संबंधित क्षेत्रों में जाकर एंटी लार्वा कीटनाशक का छिड़काव और बुखार के रोगियों की जांच की। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. केके चहल ने बताया कि डेंगू व मलेरिया के रोगियों की लगातार निगरानी की जा रही है। कीटनाशक का छिड़काव हो रहा है। सीएमओ डॉ. एसपी सिंह ने बताया कि बदन दर्द, तेज बुखार रहना, आंखों में दर्द और शरीर पर दाने आदि डेंगू के प्रमुख लक्षणों में से एक हैं। बचाव के लिए लोगों को अपने आसपास साफ-सफाई रखनी चाहिए। जलभराव वाले स्थानों पर मिट्टी का तेल आदि डाल दें। रात को सोते वक्त मच्छरदानी का इस्तेमाल करें। कहा कि लक्षण मालूम होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। डेंगू की जांच के बाद दवा लें।
[ad_2]
Source link