[ad_1]
रामपुर। रजा लाइब्रेरी के 250वें स्थापना दिवस महोत्सव के तीसरे दिन सोमवार की रात चाहरबैत और गजलों के बीच सूफी गायक नियाजी बंधुओं की कव्वाली पर लोग झूम उठे। इस दौरान उनकी कव्वालियों ने दर्शकों को देर रात तक बांधे रखा। देर रात तक चले कार्यक्रम में दर्शकों की भीड़ जुटी रही। लाइब्रेरी के स्थापना दिवस के मौके पर चल रहे समारोह के तहत सोमवार की देर रात नियाजी बंधु की कव्वाली का कार्यक्रम आयोजित किया गया। उन्होंने शुरुआत मौला अली पर आधारित कव्वाली से की। उनकी कव्वाली के बोल ये घर भी हमारा है, वो घर भी हमारा है… को खूब सराहा गया। इसके बाद उन्होंने कई कव्वाली और गजलें प्रस्तुत कीं। उन्होंने एक के बाद कव्वाली पेश कर लोगों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया।
देर रात तक चले कार्यक्रम के दौरान कव्वालियों का सिलसिला चलता रहा। इस दौरान श्रोताओं की भारी उमड़ी रही। इस मौके पर शहर विधायक आकाश सक्सेना, पूूर्व सांसद बेगम नूरबानो, जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़, डीआईजी मुनिराज, एसपी राजेश द्विवेदी के साथ ही सीडीओ एनके कलाल आदि मौजूद रहे।
रामपुर के विजय का चुना गया महोत्सव का लोगो
रामपुर। साल भर चलने वाले रजा लाइब्रेरी के 250वें महोत्सव के लिए लाइब्रेरी की ओर से आयोजित लोगो प्रतियोगिता के परिणाम घोषित कर दिए गए। रामपुर के विजय कुमार का लोगो साल भर के लिए चुना गया है। सोमवार को लोगो प्रतियोगिता के परिणाम घोषित कर दिए गए। रामपुर के विजय कुमार का लोगो चयन कमेटी ने चुना। जिलाधिकारी एवं लाइब्रेरी के निदेशक रविंद्र कुमार मांदड़ ने विजय कुमार को 11 हजार रुपये का चेक उपहार स्वरूप प्रदान किया गया।
साल भर होते रहेंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम : डीएम
रामपुर। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने तीन दिवसीय कार्यक्रम के आखिरी दिन सभी कलाकारों का आभार जताया। कहा कि लाइब्रेरी के स्थापना दिवस के मौके पर तीन दिन का कार्यक्रम यादगार रहा है। यहां देश के जाने माने कलाकारों ने पहुंचकर अपनी कला का प्रदर्शन किया। पूरे साल तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होता रहेगा। स्थापना दिवस पर लगातार कार्यक्रम होंगे। कहा कि यहां सभी लोगों का बहुत ही अच्छा सहयोग मिला है।
देश के नक्शे पर चमकेगा रामपुर:आकाश
रामपुर। शहर विधायक आकाश सक्सेना ने स्थापना दिवस कार्यक्रम के दौरान कलाकार डॉ. हिमांशु वाजपेयी और डाॅ. प्रज्ञा शर्मा को पुरस्कृत करने के बाद कहा कि रजा लाइब्रेरी को विश्व पटल पर चमकाने का वादा किया था। इसी कड़ी में स्थापना दिवस के कार्यक्रम पहला कदम है। उन्होंने कहा कि रामपुर की रजा लाइब्रेरी के कार्यक्रम सालभर आयोजित होने हैं। एक से बढ़कर एक कार्यक्रम होंगे। रामपुर को देश के नक्शे पर चमकाया जाएगा। रामपुर अपना इतिहास रचेगा। उन्होंने रामपुर के लोगों का आभार भी व्यक्त किया।
[ad_2]
Source link