[ad_1]
रामपुर। युवाओं का रुझाान आईटीआई की ओर कम हो रहा है। प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी जिले भर में राजकीय आईटीआई में 350 सीटें खाली रह गई हैं।
शहर में महिला सहित दो राजकीय आईटीआई (औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान) हैं। स्वार, बिलासपुर व शाहबाद में एक-एक आईटीआई बना हुआ है। इन संस्थानों में 1780 सीटें हैं। जिनमें विभिन्न ट्रेडों पर दाखिले के लिए प्रवेश की प्रक्रिया जुलाई से चल रही है। तीन चरणों की प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने के बाद चौथे चरण के लिए सितंबर में ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। जिसमें 10 अक्तूबर तक इन संस्थानों में छात्र-छात्राओं के प्रवेश लिए गए थे। इसके बाद भी इनमें 350 सीटें खाली रह गई हैं।
अधिकांश सीटें कॉस्मेटोलॉजी, इलेक्ट्रीशियन, फैशन डिजाइनिंग, पावर डिस्ट्रीब्यूशन आदि ट्रेड में खाली रह गई हैं। संस्थानों को शासन से दोबारा प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद है।
जिले भर के राजकीय आईटीआई कॉलेज में 1780 सीटें हैं। इनमें दाखिले के लिए अभ्यर्थियों की शासन से चार बार सूची जारी हो चुकी है। अभी भी 350 सीटें खाली रह गई हैं।
[ad_2]
Source link