[ad_1]
रामपुर। बृहस्पतिवार की रात मारपीट के मामले में गिरफ्तार एक आरोपी पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने शुक्रवार की सुबह उसको गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उक्त आरोपी का शांतिभंग के आरोप में चालान कर दिया है।मिलक के रठौंडा चौराहे पर खाता चिंतामन निवासी लालता प्रसाद की अंडे की दुकान है। बृहस्पतिवार की रात साढ़े नौ बजे शराब के नशे में धुत कुछ युवक अंडे बेचने वाले के साथ गाली-गलौज व मारपीट करने लगे। पुलिस तीनों आरोपियों को चौकी ले गई। इसी दौरान आरोपियों के गांव से उनके परिजन भी चौकी पहुंच गए और चौकी का घेराव करने लगे। सूचना पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संसार सिंह ने मौके का जायजा लिया तथा चौकी इंचार्ज को कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
हिरासत में लिए गए तीनों आरोपियों को मिलक कोतवाली लाया गया। रात 11:30 बजे मेडिकल कराने के लिए तीनों को गाड़ी में बैठाकर पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद लाई। अस्पताल में गाड़ी रुकते ही आराेपी मुकेश भाग गया। पूरी रात आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस जूझती रही। शुक्रवार को सुबह 8 बजे पुलिस ने भागे हुए आरोपी मुकेश कुमार को ग्राम रठौंडा के निकट एक रास्ते से गिरफ्तार कर लिया। ग्राम खाता चिंतामन निवासी लालता प्रसाद की तहरीर पर पुलिस ने तीनों आरोपियों का शांतिभंग में चालान कर दिया। वहीं कोतवाल भानु सिंह ने बताया कि इस मामले में मुकेश, राकेश और अवधेश नशे की हालत में रठौंडा चौराहे पर स्थित एक अंडे बेचने वाले दुकानदार के साथ मारपीट कर रहे थे। तीनों का चालान कर दिया गया है।
[ad_2]
Source link