[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, रामपुर
Updated Fri, 22 Sep 2023 11:37 PM IST
रामपुर। ग्रेटर नोएड में आयोजित इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में रामपुर के दस्तकारों ने धूम मचा दी है। रामपुर की चटापटी और रामपुरी टोपी ने धूम मचा दी है। यहां पर विदेशी मेहमानों की पसंद रामपुर के उत्पाद बन गए हैं,जिससे हस्तशिल्पियों में जबर्दस्त उत्साह है।
ग्रेटर नोएडा में बुधवार से इंटरनेशनल ट्रेड फेयर का आयोजन किया जा रहा है। 25 सितंबर तक चलने वाले इस ट्रेड फेयर में प्रदेश भर के हस्तशिल्पी हिस्सा ले रहे हैं। इस फेयर में रामपुर के भी हस्तशिल्पी हिस्सा ले रहे हैं। ग्रेटर नोएडा में आयोजित ट्रेड फेयर में रामपुर के 13 हस्तशिल्पी हिस्सा ले रहे हैं। ट्रेड फेयर में विदेशी मेहमानों की पसंद रामपुर के हस्तशिल्पियों के उत्पाद बने हुए हैं। ट्रेड फेयर में चटापटी, वुडेन वर्क, होम डेकर, होम फर्निशिंग, पोषण युक्त आहार, रामपुरी टोपी, बीड वर्क, जरी हैंडवर्क के साथ ही मैथॉल के उत्पादों के स्टाल लगेहुए हैं। इन स्टालों पर लगातार भीड़ लग रहीहै। ग्रेटर नोएडा में मौजूद हस्तशिल्पी शैला खान और महजबी खान का कहना हैकि रामपुर के हस्तशिल्पियों में इस ट्रेड फेयर को लेकर खासा उत्साह है। विदेशी मेहमान उनके उत्पादों को काफी पसंद कर रहे हैं। उनके स्टालों पर लगातार भीड़ जमा हो रह है। चटापटी और रामपुरी टोपीकी डिमांड बहुत ज्यादा देखी जारही है। इसको लेकर उत्पादक काफी उत्साहित हैं। आने वाले दो दिनों में और भी अच्छेउत्पादों के आर्डर मिलने की संभावना जताई जा रही है।
[ad_2]
Source link