[ad_1]
रामपुर।
जिले में डेंगू रोगी बढ़ रहे हैं। मंगलवार को नौ और रोगियों में डेंगू की पुष्टि हुई है। इनमें चार शहर और एक आगापुर में है। शाहबाद ब्लॉक के गांव कूप व भीतरगांव में दो-दो लोगों की रिपोर्ट डेंगू पॉजीटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग ने इनका उपचार शुरू कर दिया है।
बारिश थमने के बाद जिले में बुखार कहर मचा रहा है। इसके बाद लोगों में डेंगू व मलेरिया की पुष्टि होने लगी है। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में नौ लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई। इनमें शहर में मोम का ताजिया में 45 साल की महिला और 23 साल का युवक डेंगू पॉजीटिव आया है। माला टाकीज सैनी नगर में 24 साल की महिला, गंगापुर आवास विकास कॉलोनी में 34 साल के व्यक्ति में डेंगू की पुष्टि हुई है। शहर से सटी ग्राम पंचायत आगापुर में 24 साल की महिला डेंगू संक्रमित मिली है। शाहबाद ब्लॉक के गांव कूप में 14 व 19 साल के दो रोगी डेंगू पॉजीटिव आए हैं। गांव भीतरगांव में 70 व 40 साल की अलग-अलग महिलाओं में डेंगू की पुष्टि हुई है। मंगलवार को स्वास्थ्य टीमों ने 51 लोगों की मलेरिया की जांच की। इनमें किसी की रिपोर्ट पॉजीटिव नहीं आई। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. केके चहल ने बताया कि जिले में अब तक डेंगू के 37 मामले निकले चुके हैं। 23 लोगों को मलेरिया हुआ है। इनमें डेंगू के सक्रिय मामलों की संख्या 14 है। मलेरिया का कोई भी रोगी सक्रिय नहीं है। सभी स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में बुखार से किसी की मौत नहीं हुई है।
[ad_2]
Source link