[ad_1]
रामपुर।
जिले में रविवार को बुखार से दो महिलाओं की मौत हो गई। केमरी के मुहल्ला चमारान निवासी मुकेश सैनी की पत्नी निशा (20 ) की बुखार से मौत हो गई। उन्हें तीन दिन पहले बुखार आया था। चमरौआ ब्लॉक के गांव ककरौआ में तबस्सुम (30) पत्नी रियाज अहमद की बुखार से मौत हो गई। परिजनों के अनुसार तबस्सुम को चार दिन पूर्व बुखार आया था।
चमारान निवासी मुकेश गाजियाबाद में टायर कंपनी में काम करते हैं। मुकेश के मुताबिक तीन दिन पहले उसकी पत्नी निशा को बुखार आने पर वह छुट्टी लेकर आया था और केमरी के एक निजी चिकित्सक के यहां ले गया। चिकित्सक ने उपचार के बाद निशा को घर भेज दिया। शुक्रवार को पुनः निशा की तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसको बिलासपुर ले गए, वहां भी डॉक्टरों ने इलाज के बाद घर भेज दिया। रविवार सुबह अचानक फिर तबीयत बिगड़ी तो परिजनों ने रामपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां शाम सात बजे निशा की मौत हो गई। निशा के पति मुकेश ने बताया कि उसकी शादी पिछले साल ही हुई थी।
तबस्सुम के परिवार वाले घर पर ही इलाज करा रहे थे। रविवार को सुबह में उसकी तबीयत और खराब हुई और उसकी मौत हो गई। गांव में चंद्रप्रकाश सैनी, ईश्वरी प्रसाद, बच्चन सिंह, विनेश सैनी, राजरानी, जफर मियां आदि लोग बुखार से पीड़ित हैं। जिला स्वास्थ्य समिति के सदस्य प्रेमपाल सिंह सैनी ने डीएम व सीएमओ सहित अन्य अधिकारियों को पत्र गांव में बीमारी की स्थिति से अवगत कराया है।
[ad_2]
Source link