[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, रामपुर
Updated Mon, 23 Oct 2023 01:56 AM IST
स्वार (रामपुर)। नगर में चल रही श्री रामलीला की कलाकार मंडली के रसोइया 45 वर्षीय देवेंद्र की शनिवार की देर शाम हार्ट अटैक से मौत हो गई। जिंदगी की आशा में उन्हें सीएचसी भी ले जाया गया, लेकिन चिकित्सक ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। रसोइया की मौत से कलाकारों और श्री सनातम धर्म रामलीला कमेटी में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
जनपद संभल के चंदौसी से कलाकार मंडली स्वार में श्री रामलीला मंचन करने आई हुई है। इनके साथ ही भोजन बनाने के लिए जनपद बदायूं के थाना सहसवान अंतर्गत सुकर्रा गांव निवासी देवेंद्र पुत्र राम रतन भी आए हुए थे। बताते हैं कि शनिवार की देर शाम वह कलाकारों के लिए भोजन तैयार कर रहे थे कि इसी दौरान देवेंद्र राम रतन को सीने में दर्द की शिकायत हुई। मंडली के सहयोगी उन्हें गंभीर अवस्था में तत्काल ही स्वार सीएचसी लेकर पहुंचे लेकिन चिकित्सक ने देखते ही उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनकी मौत से मंडली और रामलीला कमेटी में शोक की लहर दौड़ गई। इस बीच सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस आ गई। उसने शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए भिजवा दिया है।बताते हैं कि मृतक की पत्नी की एक वर्ष पहले मौत हो चुकी है। दो बेटियां हैं जिनमें बड़ी बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है। एक बेटी और तीन बेटे अपनी बड़ी बहन के घर रह रहे थे। उन्हें जब पिता की मौत की सूचना मिली तो वह रोते-बिलखते रविवार की सुबह स्वार पहुंच गए। कोतवाल कोमल सिंह का कहना है कि प्रथम दृष्टया मौत का कारण हार्ट अटैक है इसके बावजूद शव का पीएम कराया जा रहा है। वास्तविकता रिपोर्ट आने पर पता चलेगी।
[ad_2]
Source link