[ad_1]
रामपुर। प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद 29 सितंबर को रामपुर में लालपुर पुल का उद्घाटन करेंगे। इसके लिए विभाग की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इसके साथ ही भाजपाई भी तैयारियों में जुट गए हैं।सैदनगर क्षेत्र में लालपुर पुल का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। इसका उद्घाटन होना बाकी है। अब लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद 29 सितंबर को रामपुर पहुंचकर इस पुल का उद्घाटन करेंगे। उनका कार्यक्रम प्रशासन को मिल गया है। कार्यक्रम आने के बाद भाजपाइयों ने भी अपने स्तर से तैयारियां शुरू कर दी हैं।
लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में भाजपाइयों की बैठक हुई, जिसमें जिलाध्यक्ष हंसराज पप्पू ने कहा कि दिनांक 29 सितंबर को लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद रामपुर पहुंच रहे हैं। वह यहां कोसी मंदिर रोड स्थित उत्सव पैलेस पर जनसभा को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम को लेकर जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारी को दायित्व सौंपे गए।
सभा के बाद मंत्री रामपुर सर्किट हाउस का निरीक्षण करेंगे। खौद टांडा मार्ग (लालपुर डैम) सेतु का लोकार्पण एवं निरीक्षण करेंगे। बैठक में सूर्य प्रकाश पाल, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष मोहन लाल सैनी, अभय गुप्ता, चित्रक मित्तल, पूर्व विधायक बीना भारद्वाज, ब्लॉक प्रमुख कुलवंत सिंह औलख, अर्चना गंगवार, जगपाल सिंह यादव, मोहित सैनी, युसूफ अली युसूफ आदि मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link