[ad_1]
{“_id”:”6520700324c160dfb400c4c4″,”slug”:”voter-registration-work-will-start-from-27th-for-elections-rampur-news-c-282-1-rmp1001-7426-2023-10-07″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rampur News: लोकसभा चुनाव के लिए 27 से शुरू होगा मतदाता बनाने का काम”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
![Rampur News: लोकसभा चुनाव के लिए 27 से शुरू होगा मतदाता बनाने का काम Voter registration work will start from 27th for elections](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2021/12/02/rampur_1638431627.jpeg?w=414&dpr=1.0)
रामपुर। 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए मतदाता बनाने का काम 27 अक्तूबर से किया जाएगा। 26 दिसंबर तक चलने वाले इस पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। मतदाता सूचियों का प्रकाशन पांच जनवरी को किया जाएगा।
लोकसभा चुनाव 2024 में होने हैं। इसके लिए मतदाता बनाने का काम अब शुरू होने जा रहा है। इसके लिए चुनाव आयोग की ओर से विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। इसके तहत एक जनवरी 2024 को 18 साल की उम्र पूरी करने वाले युवा भी अपने वोट बनवा सकते हैं। यह अभियान 27 अक्तूबर से शुरू होगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी हेम सिंह ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का प्रकाशन 27 अक्टूबर से दावे और आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी। नौ दिसंबर तक चलने वाले कार्यक्रम के दौरान चार पांच नवंबर, 25, 26 नवंबर, दो एवं तीन दिसंबर को दावे प्राप्त किए जा सकेंगे। आपत्तियों का निस्तारण 26 दिसंबर तक एवं निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी 2024 को किया जाएगा।
[ad_2]
Source link