[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, रामपुर
Updated Fri, 22 Sep 2023 11:36 PM IST
रामपुर। वारिसान प्रमाण पत्र जारी करने में लापरवाही बरतने पर डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ ने टांडा के लेखपाल मोहम्मद उल्ला खान को निलंबित कर कलक्ट्रेट स्थित भूलेख कार्यालय से संबद्ध कर दिया है। डीएम ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि प्रमाण पत्रों की जांच रिपोर्ट देने में यदि किसी ने लापरवाही की तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई जाएगी।
थाना क्षेत्र के गांव सरकड़ी की रहने वाली रेखा यादव के पति की नवंबर 2022 में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। पति की मौत के बाद रेखा अप्रैल 2023 से अब तक अपना वारिसान प्रमाण पत्र बनवाने के लिए भटक रही थी। लेकिन टांडा के लेखपाल मोहम्मद उल्ला खान ने वारिसान प्रमाण पत्र जारी नहीं किया। परेशान होकर पीड़िता बृहस्पतिवार को कलक्ट्रेट पहुंची और डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ परेशानी बयां की। पीड़ित महिला ने बताया कि वह छह माह से लगातार वारिसान प्रमाण पत्र बनवाने के लिए लेखपाल के पास कई बार जा चुकी है। लेकिन लेखपाल मोहम्मद उल्ला खान हर बार कोई न कोई कमी निकालकर उसे टरका देता है। बताया कि वह कई बार तहसील के चक्कर लगा चुकी हैं परंतु वहां लेखपाल और अन्य कर्मचारी सिर्फ आश्वासन देकर वापस भेज देते हैं। जिलाधिकारी ने पूरे प्रकरण को गंभीरता से लिया और सीधे सरकड़ी क्षेत्र के लेखपाल मोहम्मद उल्ला खां को फोन लगाकर उनसे पूरे मामले की जानकारी की। जिस पर लेखपाल संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। यहां तक कि लेखपाल लंबित प्रकरण के कारणों को भी स्पष्ट नहीं कर पाया। जिसके बाद डीएम ने लेखपाल को तत्काल निलंबित करके भूलेख कार्यालय में संबद्ध करने के निर्देश एसडीएम टांडा अरुण कुमार को दिए। एसडीएम टांडा ने बताया कि डीएम के निर्देश पर सरकड़ी क्षेत्र के लेखपाल मोहम्मद उल्ला खान को निलंबित कर किया गया है।
[ad_2]
Source link