[ad_1]
रामपुर। रामपुर की चटापटी और रामपुरी टोपी की पहुंच अब विदेशों तक हो गई है। विदेशी मेहमानों ने इसे पंसद किया है और हस्तशिल्पियों का 70 फीसदी सामान हाथों हाथ विदेशी मेहमानों के हाथों बिक गया है, जिससे हस्तशिल्पियों में जबर्दस्त उत्साह है।ग्रेटर नोएडा में 21 सितंबर से इंटरनेशनल ट्रेड फेयर का आयोजन किया गया था। सोमवार तक चले इस ट्रेड फेयर में प्रदेश भर के हस्तशिल्पियों ने हिस्सा लिया। इस फेयर में रामपुर के भी हस्तशिल्पियों ने हिस्सा लिया है। ग्रेटर नोएडा में आयोजित ट्रेड फेयर में रामपुर के 13 हस्तशिल्पियों ने हिस्सा लिया है। ट्रेड फेयर में विदेशी मेहमानों की पसंद रामपुर के हस्तशिल्पियों के उत्पाद बने रहे।
ट्रेड फेयर में चटापटी, वुडेन वर्क, होम डेकर, होम फर्निशिंग, पोषण युक्त आहार, रामपुरी टोपी, बीड वर्क, जरी हैंडवर्क के साथ ही मैथॉल के उत्पादों के स्टाल लगाए गए थे। इन स्टालों पर लगातार भीड़ लगी रही। हस्तशिल्पी शैला खान और महजबी खान ने बताया कि रामपुर के हस्तशिल्पियों में इस ट्रेड फेयर को लेकर खासा रहा। विदेशी मेहमानों ने उनके उत्पादों को काफी पसंद किया। उनके स्टालों पर लगातार भीड़ लगी रही। चटापटी और रामपुरी टोपी की डिमांड कुछ ज्यादा ही रही। इसको लेकर उत्पादक काफी उत्साहित हैं। बताया कि यहां चटापटी के साथ ही रामपुरी टोपी व कारचोब से जुड़े उत्पादों को विदेशियों ने खूब पसंद किया है। सभी का 70 फीसदी माल हाथों हाथ बिक गया है।
-इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में रामपुर के हस्तशिल्पियों के साथ ही मैंथा उत्पाद के स्टाल लगाए गए थे जो कि बेहद अच्छे रहे। मेले में रामपुर के उत्पादों को अच्छा रिस्पांस मिला है। पूरी जानकारी की जा रही है।
मुकेश कुमार
उपायुक्त उद्योग
ये लगे थे स्टाल
मेंथॉल, जरी हैंडवर्क, कैप, बीडवर्क, होम डेकर, पोषण युक्त आहार, चटापटी समेत अन्य उत्पाद
इन हस्तशिल्पियों ने लिया हिस्सा
विपिन गुप्ता, एलएन गुप्ता, मेहनाज, फईम अहमद, जुनैद अहमद, सीमा रानी, फराह जमाल, मिनी अग्रवाल, अमित वर्मा, शैला खान, जुबैर, इल्मा, हबीब अहमद।
[ad_2]
Source link