[ad_1]
रामपुर। विश्वकर्मा जयंती पर शहर के सभी उद्योगों में पूजन हुआ। इस दौरान मशीनों, कलपुर्जों आदि का पूजन किया गया। सुख व समृद्धि के लिए घरों में भी भगवान विश्वकर्मा की पूजा की गई।शाहबाद रोड स्थित शहर विधायक आकाश सक्सेना की फैक्ट्री शुभ आशीष पर आयोजित पूजन कार्यक्रम में विधायक फैक्ट्री पहुंचे और विधि-विधान से पूजन किया। मंत्रोच्चारण के बीच हवन कर मशीनों व उपकरणों की पूजा की गई। इस बीच शहर विधायक ने उद्योग की उन्नति और सभी के कल्याण की कामना की। इस मौके पर पूर्व मंत्री शिवबहादुर सक्सेना, विकास सक्सेना, अमर सक्सेना, प्रेम प्रकाश, आदि उपस्थित रहे। इसके अलावा रेडिको खेतान में इंजीनियरिंग विभाग की वर्कशाप में भगवान विश्व कमार् की पूजा अर्चना की गई। पंडित मनोज शर्मा ने पूजन कराया। इस दौरान मशीनों व औजारों की पूजा अर्चना की। इस मौके पर कंपनी के उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह, जीएम एचआर अजय प्रताप सिंह, प्रशासनिक अधिकारी इंद्र पाल सिंह, इंजीनियरिंग हेड यूएन पांडे, अरविंद यादव, मुदित जैन, विजय बहादुर सक्सेना, इंपलाइज यूनियन रामपुर डिस्टलरी के अद्यक्ष पप्पू यादव, मोइन मियां, पंकज सक्सेन,राजू सैनी, अमरदीप पाठक, रोबिन, छत्तर सिंह के साथ ही अध्यक्ष शाहिर आदि मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link