[ad_1]
रामपुर। जिले से जम्मू को जाने वाली दो ट्रेनों में एक नवंबर तक जगह नहीं है। सभी श्रेणियों में वेटिंग चल रही है। इस कारण नवरात्र में वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए जाने वाले भक्त परेशान हैं। इतना ही नहीं दिल्ली की तरफ जाने वाली ट्रेनों का भी यही हाल है। रामपुर रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली छह से अधिक ट्रेनों में अक्तूबर में वेटिंग चल रही है। नवरात्र 15 अक्तूबर से शुरू होकर 24 अक्तूबर तक रहेंगे। रामपुर रेलवे स्टेशन से जम्मू को जाने वाली जम्मू तवी और जम्मू तवी गरीब रथ ट्रेनें हैं। श्रद्धालुओं के लिए है दोनों ट्रेन काफी पसंद की जा रही हैं। नवरात्र में माता वैष्णो के दर्शन के लिए श्रद्धालु इन दोनों ट्रेनों में सीट रिजर्व कराने के लिए रेलवे स्टेशन के आरक्षण काउंटर पर पहुंच रहे हैं लेकिन उनको मायूस लौटना पड़ रहा है। इन दोनों ट्रेनों में एक नवंबर तक कंफर्म टिकट नहीं मिल पा रहा है। हालत यह है कि लोग कंफर्म टिकट पाने के लिए टूर ट्रेवल्स के संचालकों के चक्कर में पड़कर दोगुनी दम से टिकट खरीद भी रहे हैं। रेलवे स्टेशन से दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में भी सीट के लिए मारामारी है।
ट्रेनों में जगह रहती है तो कंफर्म टिकट मिलता है। लोगों को इसके लिए पहले से सजग रहना चाहिए। कुछ ट्रेनों के निरस्त होने से भी भीड़ बढ़ गई है। प्रयास रहता है यात्रियों को असुविधा न हो।
[ad_2]
Source link