[ad_1]
रामपुर। स्वार सीएचसी के डॉक्टरों द्वारा बाजार से दवाएं लिखे जाने को लेकर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नगर अध्यक्ष लईक गोल्डन और ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक के बीच कहासुनी हो गई। इसके बाद दोनों पक्षों ने पुलिस को तहरीर दी। इसके विरोध में व्यापारियों ने शनिवार को सीएचसी के गेट पर प्रदर्शन कर नारेबाजी की।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नगर अध्यक्ष ने बताया कि शुक्रवार की शाम एक रोगी के तीमारदार की सूचना पर सीएचसी गए थे। तब शिकायत आई थी कि बाहर से दवाएं लिखी जा रही हैं। इसके चलते ड्यूटी पर तैनात डाक्टर शैलेंद्र से जानकारी ली गई तो वह संतोष जनक उत्तर नहीं दे सके। इसके चलते दोनों के बीच तकरार होने लगी। मामला अभी तूल पकड़ता इससे पहले ही वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह मामला शांत कराया था। शनिवार को व्यापार मंडल के सदस्यों ने प्रदर्शन किया। इस मामले में व्यापार मंडल की ओर से डाॅक्टर के खिलाफ तहरीर दी गई है। वहीं डॉक्टर ने भी पुलिस को तहरीर दी। सीएचसी प्रभारी डाॅक्टर देवेश चौधरी ने बताया कि डॉक्टरों पर अनावश्यक दबाव बनाने की कोशिश की जा रही थी। चिकित्सक की ओर से व्यापारी के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है।
[ad_2]
Source link