[ad_1]
रामपुर। आईआईए रामपुर चैप्टर की जनरल बॉडी की बैठक बृहस्पतिवार को शहर के एक होटल में हुई। जिसमें उद्योगपतियों को शासन-प्रशासन के साथ मिलकर उद्योग चलाने पर बल दिया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज सिंघल ने कहा कि आईआईए केंद्र एवं प्रदेश सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर प्रदेश में औद्योगिकीकरण को बढ़ावा देने के लिए संकल्पबद्ध है। उन्होंने कहा कि जो उद्योगपति नए उद्योग लगाना चाहते हैं, उनकी शासन-प्रशासन के साथ मिलकर सहायता करना प्रमुख कर्तव्य है। नगर विधायक आकाश सक्सेना ने कहा कि उद्योगपतियों की जो भी समस्याएं हों, वह संज्ञान में लाएं। उनका समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। बताया कि और कोई समस्या शासन से संबंधित होगी तो उसका निदान कराने में भी पूरी ताकत लगायी जाएगी।
जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने कहा कि उद्योगपतियों की जो भी समस्या हों उन्हें आईआईए के पदाधिकारियों के द्वारा संज्ञान में लाया जाए। इस दौरान आईआईए द्वारा एक बेघर व्यक्ति को उसके मकान के निर्माण के लिए 20 हजार रुपये का चेक भी डीएम और विधायक से दिलवाया। उन्होंने उद्योगपतियों से आह्वान किया कि भविष्य में भी गरीबों की सहायता हेतु आगे आएं। उन्होंने रामपुर के उद्योगपतियों की सराहना की। इस दौरान जिलाधिकारी को प्रधानमंत्री अवार्ड मिलने पर सम्मानित किया गया।
बैठक में सचिव श्रीष गुप्ता ने रामपुर चैप्टर की उपलब्धियों के बारे में बताया और रामपुर के उद्योगों की समस्याओं को रखा। इसके साथ ही एक ज्ञापन भी दिया। चेयरमैन विपिन गुप्ता ने मेंथॉल पर जीएसटी का रिफंड सीधे अकाउंट में न भेजकर अधिकारियों द्वारा ट्रांसफर करने संबंधी विषय उठाया। जिस पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने शासन के सामने मुद्दा रखने का भरोसा दिया।
बैठक में गाजियाबाद, मुरादाबाद आदि नगरों से आए आईआईए के पदाधिकारियों ने भी भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता इंजीनियर एसके गुप्ता ने की। संचालन सचिव श्रीष गुप्ता ने किया। बैठक में मनोज गर्ग, दीपक गोयल, एसके अग्रवाल, अमृत कपूर, रमेश अग्रवाल, राजू गुप्ता, अंकुर रस्तोगी, उमेश अग्रवाल, मुनन खान, इमरान शमसी, आदर्श अग्रवाल, हेमंत गर्ग, जितेंद्र जैन आदि उद्योगपतियों ने भाग लिया।
[ad_2]
Source link