[ad_1]
रामपुर।
राजकीय खुर्शीद कन्या इंटर कॉलेज में शुक्रवार को जनपद स्तरीय कला प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। जिसकी शुरुआत जिला विद्यालय निरीक्षक मुन्ने अली ने दीप का प्रज्ज्वलन कर की। प्रतियोगिता में छात्र- छात्राओं ने शास्त्रीय नृत्य, एकाकी नाटक, लोकनृत्य, संगीत गायन, वादन, दृश्य कला आदि में भाग लिया।
शास्त्रीय नृत्य में उरज फात्मा, नाटक में महक ठाकुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। लोकनृत्य में फबेहा मतलूब व संगीत गायन में छात्रा मोना प्रथम रहीं। प्रतियोगिता में छात्राओं ने विज्ञान से संबंधित अनेक प्रोजेक्ट अतिथियों के सामने प्रस्तुत किए। जिला विद्यालय निरीक्षक ने इनका अवलोेकन किया। जुल्फिकार इंटर कॉलेज के छात्र शुजहत ने एक विशेष वाद्ययंत्र सैक्सोफोन का बड़ा ही सराहनीय प्रदर्शन किया।
खुर्शीद इंटर कॉलेज की दिव्यांग छात्रा आसिफा ने मिट्टी के वाद्य कृषि जनित यंत्र व रसोई के उपकरणों को कुशलतापूर्वक बनाकर अतिथियों के सामने पेश किया। जिला विद्यालय निरीक्षक ने छात्र-छात्राओं के प्रोजेक्ट की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समय-समय पर होते रहने चाहिए। इनके छात्र-छात्राओं के कौशल का पता चलता है। कार्यक्रम में निर्णायक मंडल में जैन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य हरीश डुडेजा, दीपक सक्सेना आदि मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link