[ad_1]
रामपुर। जिले के बेसिक स्कूलों में तैनात सात शिक्षकों को वेतन से अधिक भुगतान के मामले में विभागीय अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति शिक्षा निदेशालय के वित्त नियंत्रक ने महानिदेशक स्कूल शिक्षा से की है। यह शिकायत उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री आनंद प्रकाश गुप्ता ने 22 नवंबर 2019 को शासन से की थी।
शिकायत में उन्होंने इन शिक्षकों को अन्य साथी के मुकाबले अधिक वेतन दिए जाने का जिक्र किया था। महानिदेशक के निर्देश पर वित्त नियंत्रक द्वारा जुलाई 2021 में रामपुर में ऑडिट टीम भेजी थी। ऑडिट टीम ने वित्त नियंत्रक को सौंपी रिपोर्ट में बताया कि सात शिक्षकों को दिसंबर 2008 से मार्च 2023 तक 42 लाख रुपये मूल वेतन का अधिक भुगतान हुआ है। महंगाई भत्ता के बाद यह धनराशि 70 लाख रुपये हो जाएगी। इस धनराशि की वसूली संबंधित शिक्षकों से की जानी चाहिए। प्रकरण में तत्कालीन बीएसए, संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी व वित्त एवं लेखाधिकारी को दोषी ठहराते हुए शिक्षा निदेशालय के वित्त नियंत्रक मदनलाल ने कार्रवाई की संस्तुति के लिए महानिदेशक स्कूल शिक्षा को पत्र भेजा है। संवाद
[ad_2]
Source link