[ad_1]
{“_id”:”65230b9aca4ccc6580056fd6″,”slug”:”implement-the-ideals-of-shri-ram-in-your-life-rampur-news-c-282-1-rmp1004-7586-2023-10-09″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rampur News: श्रीराम के आदर्शों को अपने जीवन में उतारें”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
रामपुर। श्री सनातन रामलीला कमेटी की ओर से शरामलीला का धूमधाम से आगाज हो गया। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ व एसपी राजेश द्विवेदी ने रामलीला का शुभारंभ करते हुए लोगों से राम के आदर्शों को अपने जीवन में उतारने का आह्वान किया। इसके बाद सती मोह, शिव पार्वती विवाह की लीला का मंचन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने जय श्री राम जयकारे लगाए।
कोसी मंदिर मार्ग पर श्री सनातन रामलीला कमेटी के तत्वावधान में श्री रामलीला मंचन रविवार की रात से शुरू हो गया। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ व एसपी राजेश द्विवेदी ने रविवार की रात दीप प्रज्जवलित कर रामलीला के मंचन की शुरुआत की। इस दौरान आरती भी हुई। रामलीला पब्लिक इंटर कॉलेज की छात्राओं ने स्वागत गान प्रस्तुत किया और फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इसके साथ ही जनता से प्रभु श्रीराम के जीवन चरित्र से प्रेरणा लेने का आह्वान किया गया।
इसके बाद सती मोह, शिव पार्वती विवाह की लीला का मंचन किया गया। मंचन में दिखाया गया कि तुलसीदास को भगवान के दर्शन होते हैं और इसके बाद उनको प्रेरणा मिलती है। इसके बाद सती मोह का प्रसंग दिखाया गया। वहीं शिव-पार्वती विवाह रोचक दृश्य दिखाया गया। इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष विष्णु शरण अग्रवाल एवं महामंत्री वीरेंद्र कुमार गर्ग ने अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विनोद कुमार गुप्ता, ईश्वर सरन अग्रवाल, राजीव सरन गर्ग, डॉ. अजय अग्रवाल, श्याम कृष्ण शर्मा, सुभाष चंद्र अग्रवाल, अरविंद अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link