[ad_1]
रामपुर। जिला अस्पताल में बुधवार को आयुष्मान भव अभियान का शुभारंभ करते हुए सांसद घनश्याम सिंह लोधी ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य देश के हर गांव और कस्बे तक स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच को सुनिश्चित करना है। इस अभियान में स्वास्थ्य मेला का आयोजन कर लोगों को मुफ्त स्वास्थ्य चेकअप और इलाज किया जाएगा।
उन्हाेंने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत प्रत्येक पात्र लाभार्थी को हर साल पांच लाख रुपये का नि:शुल्क चिकित्सा लाभ मिलता है। इसके लिए प्रत्येक लाभार्थी के आयुष्मान कार्ड जारी किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस अभियान में 60 हजार से अधिक गरीबों को आयुष्मान कार्ड जारी होंगे। इसके लिए गांव-गांव स्वास्थ्य मेले का आयोजन होगा। जिसमें स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर लोगों का मुफ्त चिकित्सा परीक्षण किया जाएगा। अंगदान के लिए भी लोगों को प्रोत्साहित किया जाएगा।
[ad_2]
Source link