[ad_1]
रामपुर। यूपी के चर्चित कारसूत कांड में कोर्ट ने बृहस्पतिवार को सीआरपीएफ के दो हवलदार समेत 24 आरोपियों को दोषी करार दिया। कोर्ट ने सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। कोर्ट अब शुक्रवार को दोषियों को सजा सुनाएगी। दोषियों में चार आम नागरिक और 20 पुलिस, पीएसी और सीआरपीएफ के जवान रहे हैं। मुख्य आरोपी यशोदानंदन की ट्रायल के दौरान ही मौत हो चुकी है।29 अप्रैल 2010 को सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के ज्वालानगर में रेलवे क्राॅसिंग के पास से एसटीएफ की टीम ने सीआरपीएफ के दो हवलदार विनोद और विनेश पासवान को गिरफ्तार किया था। एसटीएफ ने उनके कब्जे से भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए गए थे। इसके साथ ही आरोपियों से इंसास रायफल और भारी मात्रा में नकदी बरामद हुई थी। इसके बाद दोनों की निशानदेही पर इलाहाबाद पीएसी से रिटायर्ड दरोगा यशोदानंदन, मुरादाबाद पीटीसी में तैनात आर्मोरर नाथीराम सैनी समेत बस्ती, गोंडा, बनारस समेत कई जिलों से पुलिस व पीएसी के आर्मोरर को गिरफ्तार किया गया था।
पुलिस ने इस मामले की जांच के बाद इस प्रकरण की चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी है। इसमें यशोदानंदन को मुख्य आरोपी 25 को आरोपी बनाया गया था। हालांकि, ट्रायल के दौरान ही मुख्य आरोपी यशोदानंदन की मौत हो गई थी। इसलिए अब सिर्फ 24 आरोपियों की ही सुनवाई स्पेशल जज ईसी एक्ट विजय कुमार द्वितीय की कोर्ट में चल रही है। चार अक्तूबर को बहस पूरी हो गई थी। इस मामले में कोर्ट ने बृहस्पतिवार को सुनवाई की और सभी 24 आरोपियों को दोषी करार देते हुए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। कोर्ट शुक्रवार को सभी को सजा सुनाएगी।
इनको करार दिया गया दोषाा
दोषी पद निवासी
1-विनोद कुमार पासवान-रिटायर्ड हवलदार सीआरपीएफ-पटना बिहार
2-विनेश कुमार-रिटायर्ड हवलदार सीआरपीएफ- मझोला मुरादाबाद
3-नाथीराम- यूपी पुलिस आर्मोरर- थाना भवन शामली
4-अखिलेश कुमार-रिटायर्ड आर्मोरर-थाना सरामलखंदी मऊ
5-सुशील कुमार मिश्रा-पीएसी आर्मोरर-थाना लालगंज बस्ती
6-जितेंद्र सिंह-यूपी पुलिस आर्मोरर-थाना बक्सा जौनपुर
7-वंशलाल-रिटायर्ड आर्मोरर-थाना घाटमपुर कानपुर नगर
8-शंकर-नागरिक -थाना बिरनो गाजीपुर
9-विनोद कुमार सिंह-पुलिस आर्मोरर-रामीपुर मऊनाथ भंजन बिहार
10-अमरेश कुमार-पुलिस आर्मोरर-शिवली कानपुर देहात
11-राजेश शाही-पुलिस आर्मोरर-तलकोबा बेरिया बिहार
12-राजेश कुमार सिंह-पुलिस आर्मोरर-थाना मुठनी सीवान बिहार
13-बनवारी लाल-रिटायर्ड पुलिसकर्मी-थाना फतेहपुर चौरासी उन्नाव
14-अमर सिंह-रिटायर्ड आर्मोरर-थाना कोतवाली हरदोई
15-आकाश-नागरिक-थाना हल्दर जिला मऊ
16-दिलीप कुमार-नागरिक-थाना हल्दर मऊ
17-मुरलीधर शर्मा-नागरिक-थाना डेहरीभान भोज जिला रोहताश बिहार
18-दिनेश कुमार-आर्मोरर-थाना सराय इनायत प्रयागराज
19-मनीष कुमार राय-आर्मोरर-थाना भंडवा-चंदौली
20-रजय पाल सिंह-आर्मोरर-थाना बकेवर-फतेहपुर
21-लोकनाथ-आर्मोरर-कोतवाली चंदौली
22-ओमप्रकाश सिंह-आर्मोरर पीएसी- थाना बबूरी चंदौली
23-रामकृष्ण शुक्ला-आर्मोरर- थाना हरपुर बुदहट गोरखपुर
24-रामकृपाल सिंह-आर्मोरर- थाना बेरियापुर देवरिया
[ad_2]
Source link