Our Social Networks

Rampur News: सीमा विवाद में उलझकर रह गया सीवर लाइन का पानी

Rampur News: सीमा विवाद में उलझकर रह गया सीवर लाइन का पानी

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, रामपुर

Updated Sat, 23 Sep 2023 12:44 AM IST

रामपुर।रामपुर के नई बस्ती नानकार में जल भराव और घाटमपुर में सीवर लाइन की समस्या सातवें दिन भी जारी है। यहां पर अब सड़कों ने तालाब का रूप ले लिया है। जबकि सीवर लाइन फटने से गंदे पानी की दुर्गध बरकरार है। खास बात यह है कि अब अधिकारी सीमा विवाद में उलझे हुए हैं। पालिका, सिंचाई विभाग और ग्राम पंचायतें अपना पल्ला झाड़ रही है। हर कोई अपनी जद में न बताकर मुंह फेर रहे हैं। अब ऐसे में सीडीओ ने तीनों विभागों की बैठक बुलाने के निर्देश दिए हैं। उनका कहना है कि मसले का हल अधिकारियों से बातचीत के बाद निकलेगा।

नई बस्ती सैजनी नानकार की आबादी करीब 11 हजार के आसपास है। बारिश होने के चलते यहां घरों में पानी भर गया था। नाली और नालों का पानी भी रिसकर मोहल्ले में फैल रहा है। अभी भी लगातार सातवें दिन जल भराव की समस्या से निजात नहीं मिल सका है। आलम यह है कि पानी भरने से स्कूल जाने के लिए बच्चे भी बमुश्किल वाहनों पर सवार होकर अपने घरों से बाहर निकल पा रहे हैं। इसके साथ ही कोई भी बिना वाहन के नहीं निकल पा रहा है।

हालात यह है कि यहां पर बाशिंदे विभागीय अधिकारियों से भी बातचीत कर चुके हैं,लेकिन अभी तक पानी निकासी नहीं हो सकी है। वहीं घाटमपुर में भी यही हालत हैं यहां पर सातवें दिन भी फटी सीवर लाइन को सही नहीं किया गया है। आलम यह है कि यहां पर पानी भरने के साथ नाले का गंदा पानी भी बह रहा है, जिससे यहां पर मच्छर फैल रहे हैं। खास बात यह है कि बताया जा रहा है कि यह इलाका सैदनगर में आ रहा है। जबकि अधिकारी अपना पल्ला झाड़ रहे हैं वह यहां पर दूसरे विभाग की गलती ठहराकर काम नहीं कर रहे हैँ। ऐसे में इसका भुगतान जनता को करना पड़ रहा है। लगातार इस तरह से सातवें दिन उपेक्षा बनी हुई है।

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *