Our Social Networks

Rampur News: सीसीटीवी कैमरों का बदला गया रुख

Rampur News: सीसीटीवी कैमरों का बदला गया रुख

[ad_1]

रामपुर। बुधवार को जब आयकर विभाग की टीम छापेमारी को पहुंची तो सपा के राष्ट्रीय महासचिव आजम खां के आवास पर लगे सीसीटीवी कैमरों का रुख भी घुमा दिया गया। आयकर विभाग की टीमों के साथ आए जवानों के आदेश पर कैमरों का रुख दीवार की ओर कर दिया गया। इसके साथ ही उनके आवास पर भारी फोर्स तैनात रही।

सपा नेता आजम खां के आवास के बाहर गली में जलभराव था। यहां पर काफी पानी भरा हुआ था। चार दिन पहले हुई बारिश की वजह से बारिश का पानी उनके आवास के बाहर तक पहुंच गया था। हालांकि बुधवार को पानी जरूर कम हुआ था, लेकिन टीम की कार्रवाई लगातार जारी थी। एसएसबी के जवान जूते उतारकर जलभराव के बीच मुस्तैदी से अपनी डयूटी को अंजाम देते हुए नजर आए।

शाम होते ही बदली जवानों की ड्यूटी

रामपुर। बुधवार को दिन भर चली छापेमारी के दौरान एसएसवी जवान सुबह से ही तैनात रहे, लेकिन शाम होने के बाद उनकी ड्यूटी बदल गई। विधायक नसीर अहमद के आवास पर ड्यूटी पर तैनात जवानों की ड्यूटी देर शाम बदल गई। उनके स्थान पर दूसरे जवानों को लगाया गया।

ज्वैलरी की कीमत आंकने को लखनऊ से आया सर्राफ

रामपुर। सपा नेता आजम खां के आवास पर बुधवार की दोपहर के वक्त लखनऊ से एक ज्वैलर्स कन्हैया लाल भी पहुंचे। उनका कहना था कि उन्हें ज्वैलरी की कीमत आंकने के लिए बुलाया गया है। वह भी कई घंटे तक सपा नेता के आवास पर ही रहे।

घनघनाते रहे फोन, लेते रहे पल-पल की जानकारी

रामपुर। शहर में आयकर विभाग की हुई छापेमारी के दौरान समर्थकों से लेकर अफसर तक छापेमारी को लेकर जानकारी लेते रहे। फोन के जरिये लगातार सभी छापेमारी की पल-पल की अपडेट लेते रहे। मगर, कोई भी खुलकर नहीं बता पा रहा था।

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *